अजमेर: ब्रह्मा मंदिर के सामने बनी चिकनी सड़क बनी दुर्घटना का सबब

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: ब्रह्मा मंदिर के सामने बनी चिकनी सड़क बनी दुर्घटना का सबब

* चिकनाहट की वजह से बार बार गिर रहे श्रद्धालु

- Sponsored Ads-

 

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर के नीचे सड़क पर बनी लाल पत्थर की सड़क पर आये दिन श्रद्धालु चोटिल हो रहे हैं । बताया जाता है कि कि श्रद्धालुओं का दुर्घटनाग्रस्त होने का क्रम पिछले कई दिनों से जारी है । लेकिन इस संबंध में प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

 

 गुरुवार को फिर ब्रह्मा मंदिर के सामने पत्थर से निर्मित सड़क की चिकनाहट के कारण एक महिला बुरी तरह फिसल कर घायल हो गई। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर ने गंभीर समस्या के बारे में लगातार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं ।पाराशर ने कहा कि मगर प्रशासन क्यों सोया हुआ है। उन्हें लोगों की पीड़ा का जरा भी अहसास नही हो रहा है। दो दिन पहले भी फिसल कर घायल हुई महिला का फोटो सोशल मीडिया में डाला था ।

गुरुवार को फिर वीडियो डालकर प्रशासन के ध्यान में ला रहे है ।

पाराशर ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि इस समस्या गंभीरता से ले और इसका स्थाई समाधान करवाएं।

- Sponsored Ads-

Share This Article