* अन्य विघालयों को चैक देकर सहयोग किया
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया द्वारा रविवार को संस्था द्वारा अध्यन्नरत 621 बालिकाओं को कक्षा नर्सरी से उच्च अध्ययन तक शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं को सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री वितरित की गई ।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल ,पुष्कर नगर परिषद के सभापति कमल पाठक, उप सभापति शिव स्वरूप महर्षि जयपुर की सुप्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर हिमानी जॉली,पुष्कर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ,कैलाश नाथ दाधीच ,संस्था के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि (दीपु) संस्थापिका मारा सांद्री ने कार्यक्रम में शिरकत की।
संस्था द्वारा पाराशर शिक्षा निकेतन में अध्यन्नरत बालिकाओं के लिए 864000 रुपए, गायत्री शक्ति पीठ कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए 391000 रुपए, तारामणि विद्यालय में अध्यनरत छात्र को 16000 रुपए और लारेंस डे विद्यालय में अध्यनरत छात्र हेतु 17000 रुपए के चैक प्रदान किए गए। फाउंडेशन द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त 28 महिलाओ को 1500 रुपए प्रत्येक महिला को चैक प्रदान किया गया। अन्य परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर नरपत सिंह राजपुरोहित, गोविंद माली, मुकेश जाखेटिया, पार्षद विष्णु सैन,मुकेश कुमावत, रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागोरा, हेमराज तेजी, एडवोकेट पुष्कर नारायण पाराशर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अरुण वैष्णव ने किया
Comments are closed.