हाजीपुर: डॉ० संजय ( हाजीपुर)- मेदांता और एएसजी आई हाॅस्पिटल के द्वारा जाॅंच- सह- परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ललित नारायण तिरहुत (एल एन टी) महाविद्यालय,मुजफ्फरपुर में किया गया। 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: जांच- सह- परामर्श स्वास्थ्य शिविर आयोजित _______________________________________डॉ० संजय ( हाजीपुर)- मेदांता और एएसजी आई हाॅस्पिटल के द्वारा जाॅंच- सह- परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ललित नारायण तिरहुत (एल एन टी) महाविद्यालय,मुजफ्फरपुर में किया गया। 

        इस अवसर पर प्राचार्य, प्रो (डॉ) अभय कुमार सिंह के द्वारा चिकित्सकों, सहयोगियों और मुख्य अतिथि के रूप में पधारे तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी -सह-वैशाली जिले के बीपीएस काॅलेज,देसरी के सहायक प्राध्यापक,डाॅ० अभयनाथ सिंह का जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया । इस क्रम में डाॅ अभयनाथ सिंह ने एल एन टी महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो (डॉ०)अभय कुमार सिंह के प्रति सहृदय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार के आतिथ्य सत्कार और सम्मान से हर्षित हूँ जो सदैव मेरे लिए यादगार रहेगा। 

- Sponsored Ads-

       इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर तथा सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने प्राचार्य और महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों के प्रति कोटि- कोटि आभार व्यक्त किया और बताया कि यह सत्कार अद्भुत है। 

        इस स्वास्थ्य जांच शिविर में महाविद्यालय में उपस्थित प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, कर्मी तथा छात्र-छात्राओं ने अपनी- अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और परामर्श लिया। 

    स्वास्थ्य शिविर में पधारे डॉक्टर ने बताया कि बीमारी से बचने के लिए समय – समय पर जॉच करवा कर डॉक्टर से परामर्श लेते रहना चाहिए।

- Sponsored Ads-

Share This Article