सारण:बोलेरो ने दम्पति को रौदा,पति जख्मी,पत्नी की हुई मौत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बनियापुर । थाना क्षेत्र बेदौली गाव मे छठ व्रत हेतु बनियापुर बजार से मार्केटिंग करने जा रहे बाईक सवार दम्पति को नहर के समीप अज्ञात बोलेरो द्वारा जबरदस्त धक्का मारने के बाद दम्पति सड़क पर गिर गए जहा गंभीर रूप से पत्नी जख्मी हो गयी और दम तोड़ दिया ।

 

वही आस पास के लोगो द्वारा गंभीर स्थिति मे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया,जहा पत्नी को चिकत्स्कों ने मृत घोषित कर दिया,वही जख्मी पति का इलाज कराया गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की करवाई करते शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध मे बताया गया है कि बेदौली गाव निवासी बीरेंद्र महतो अपनी 35 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के साथ बाइक से बनियापुर जा रहे थे कि नहर के समीप एक अज्ञात बोलेरो द्वारा धक्का मार दिया ,जहा दोनो सड़क पर जोरदार आवाज के साथ गिर गए,जहा पति को मामूली चोट आयी पर पत्नी बुरी तरह जख्मी हो कर घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

 

जिसके बाद रेफरल अस्पताल मे ले जाया गया।जहा चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया,मौके पर पुलिस ने आगे की करवाई करते शव को पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया। मृतिका तीन बच्चो की मा थी,घटना के बाद परिजनों मे मातम छा गया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article