पुष्कर थानाधिकारी राकेश यादव लाइन हाज़िर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

* ख्याति प्राप्त तीर्थराज पुष्कर मेले से पूर्व कार्यवाही
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर: तीर्थराज पुष्कर पुष्कर थाना में कार्यरत थानाधिकारी राकेश यादव को लाइन हाज़िर कर दिया गया है ।

अजमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र क्रमांक स4()अजम- फ़ोर्स /2024/7744 दिनांक 28.10.2024 के आदेश से शिकायतन आधार पर तुरन्त प्रभाव से लाइन हाज़िर किया जाता है ।

- Sponsored Ads-

 

ज्ञातव्य हो कि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थराज पुष्कर मेला शुरू होने को ऐनवक्त पर ही दीपावली से पूर्व ही यादव को शिकायत के आधार पर लाइन हाज़िर कर दिया गया है ।

- Sponsored Ads-

Share This Article