संविधान नागरिकों के अधिकारों व कर्तव्यों का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है : संतोष कुमार सिंह
दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में संविधान सप्ताह का किया गया आयोजन
* 26 नवंबर 2024 से 02 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा आयोजित
समस्तीपुर/ दलसिंहसराय । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय के अध्यक्ष सह ए डी जे शशिकांत राय एवं प्रभारी सचिव सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद के कुशल मार्गदर्शन में संविधान सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में दिनांक 26 वीं नवंबर 2024 से 02 री दिसंबर 2024 तक प्रत्येक विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा संविधान का प्रस्तावना पाठ, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता, डिबेट तथा मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है ।
इसी कड़ी में मध्य विद्यालय, दलसिंहसराय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संविधान भारत का सर्वोच्च कानून है। यह एक लिखित दस्तावेज है जो सरकार और उसके संगठनों के मौलिक बुनियादी संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों और कर्तव्यों और नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान नियमों और कानूनों का एक समूह है जो किसी देश के संचालन और नियंत्रण को विनियमित करता है। संविधान कर्तव्यों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों और नागरिक जिम्मेदारियों को भी परिभाषित करता है।
श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार के राजनीतिक सिद्धांत, अभ्यास और शक्तियां संविधान पर आधारित हैं। 26 नवंबर का दिन भारत में लोकतंत्र के इसी ग्रंथ से जुड़ा हुआ है और भारतीय संविधान के आदर्श वाक्य न्याय, स्वतंत्रता, समानता और विविधता में एकता हैं। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा ने की।
जबकि पीएलवी मो जकारिया शिक्षक मो परवेज आलम, एस कुमारी समेत आनंद कुमार, जांसी कुमारी, अंजली कुमारी, स्मिता कुमारी, सत्यम कुमार, हिमांशु कुमार, सौरभ कुमार, मनीष कुमार समेत सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद थे। दूसरी ओर शहर के विभिन्न विद्यालयों यथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय , शेरपुर ढेपुरा, डीह ढेपुरा, कोनैला, मथुरापुर, रामपुर जलालपुर, बम्बईया हरलाल, आलमपुर इत्यादि विद्यालयों में भी कार्यक्रम किया गया ।
Comments are closed.