छपरा:जाम की सूचना सारण एसपी को देने के बाद ट्रैफिक पुलिस आई एक्शन में

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


छपरा मकर संक्रांति को लेकर शहर में हो रहे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहीं भी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं दिख रही है जिसके कारण घंटे जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा है हालांकि जाम में कई पुलिस पदाधिकारी की भी गाड़ियां घंटो जाम में फंसी रही कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे दिखे शहर के सलेमपुर से लेकर गांधी चौक तक जाम की ऐसी भयावह स्थिति बनी रही जिसको देखकर लोगों में जाम से अब डर लगने लगा है और लोगों की मांने तो ट्रैफिक थाना एवं उनके पुलिसकर्मियों के द्वारा चालान काटने एवं जुर्माना राशि उसूलने में छपरा यातायात थाना नंबर वन पर है |

कहीं भी किसी की गाड़ी खड़ी मिले तो उसका चालान काटना और उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेजना यह त्वरित कार्रवाई हो जाता है लेकिन यातायात पुलिस कर्मियों के द्वारा ट्रैफिक विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चले जिसको लेकर उनके द्वारा ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है अक्सर देखा जाता है कि पर्वत्योहारों के दिन शहर में निकलना मुश्किल सा हो जाता है |

- Sponsored Ads-

हालांकि इस जाम में एक दो जगह कई पुलिसकर्मी दिखे भी तो वह अपने को लाचार और बेबस दिखे जब इस बात की सूचना सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के मोबाइल पर दी गई तो उसके बाद यातायात पुलिस कर्मी जाम को छुड़ाने के लिए आ पहुंचे शहर के मौना चौक नाका नंबर 3 के समीप बड़ी एवम छोटो वाहनों का जामवारा लगा रहता है गाड़ियों पे सामानों का लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य दिनभर चलता रहता है वही मौना चौक पे लगभग सभी दुकानदारों ने अपने दुकानों का सामान दुकान से बाहर रखने एवम फुठपाती दुकानदारों के भीड़ भी इस जाम का कारण बनते है लेकिन ऐसे जगहों पर ट्रैफिक पुलिस अगर तैनात रहे तो इस जाम से निजात पाया जा सकता है

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment