- Sponsored  Ads-
*हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़/ अजमेर:मकराना चौराहा से एयरपोर्ट तक 5 किलोमीटर क्षेत्र में हटाए गए ,अवैध ढांचे, सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं के चलते उठाया गया कड़ा कदम उठाया गया।
प्रशासनिक दल, पुलिस बल और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम मौजूद थी । जेसीबी की मदद से हटाए टीन शेड, अस्थाई दुकानें, ढाबे, रैंप और अन्य अवैध निर्माण गिरा दिए हैं ।
- Sponsored  Ads-
गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा, गेगल थाना पुलिस, तहसीलदार किशनगढ़ अजीत सिंह बुंदेला, एनएचएआई के कॉरिडोर मैनेजर कमल, स्थानीय पटवारी एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।स्थानीय दुकानदारों और ढाबा संचालकों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने की समझाइश, प्रशासन ने दिए संकेत-भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई होगी ।
- Sponsored  Ads-
 
					 
							
 
			 
		 
		 
		 
		 
		 
		