- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: पुराना रंगनाथ मंदिर पुष्कर में झूला महोत्सव रविवार को आरंभ होगये है। यह जानकारी देते हुए मौसम शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन भगवान के नाना प्रकार के दर्शन प्रतिदिन सांयकाल 7:00 से आरंभ होगा ।
शर्मा ने बताया कि यह झूले छोटी तीज से बड़ी तीज तक पन्द्रह दिन सांयकाल होंगे । नगरवासी भगवान विभिन्न रूपों के दर करने आते है ।
- Sponsored Ads-
वहीं दूसरी ओर इसी प्रकार झूला महोत्सव नया मंदिर में रविवार को शुरू है। नये मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि प्रतिदिन भक्तों को दस बजे झूला महोत्सव के पश्चात मंदिर प्रांगण में गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।
- Sponsored Ads-