अजमेर:वरिष्ठ कार्यालय सहायक पद से शर्मा सेवानिवृत्त हुए, शर्मा 35 वर्षीय सेवाओं अजमेर में ही की

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर/ अजमेर : पुष्कर निवासी ओमप्रकाश शर्मा वरिष्ठ कार्यालय सहायक की अपनी 35 वर्षीय सेवाओं से सार्वजनिक निर्माण विभाग अजमेर की गुणवत्ता नियंत्रक से शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए ।शर्मा ने अपनी राजकीय सेवा के दौरान निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं उत्कृष्ट कार्यशैली के द्वारा अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त कीं।

विभाग उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग परिवार ने कहा कि हम उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुखद एवं सक्रिय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की ।शुक्रवार को कार्यालय परिसर में एक सादे समारोह में ने शर्मा को प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई।जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने शुभकामनाएँ दीं। उनके कार्य की प्रशंसा की ।

- Sponsored Ads-

ओमप्रकाश शर्मा के पुष्कर पहुँचने पर पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की । शर्मा के निवास स्थान केसर विला में गाँधीवादी चिन्तक एवं लेखक जनार्दन शर्मा, शिक्षाविद पंडित केदारदत्त शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, दधीमति माता के पुजारी महेश कुमार पाराशर,पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा, शिक्षाविद श्रीमती हरिइच्छा पाराशर, श्रीमती अर्चना शर्मा, हर्ष संदीपा पाराशर, प्रीति निशान्त पाराशर, चार्विक अद्वैत पाराशर ने फूल -मालाओं, शाला एवं साफ़ा पहनाकर कर भव्य स्वागत किया ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment