- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर/ पुष्कर के प्रमुख गऊ घाट से सदर बाजार के व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों ने कॉरिडोर के विरोध मे अपने प्रतिष्ट्ठानो व अपने घरों के बाहर बायकट कॉरिडोर के पोस्टर लगा कर अपना विरोध प्रकट किया ।
कॉरिडोर के चलते सभी नगरवासियों मे होने वाली तोड़ फोड़ से भयभीत है साथ ही असंतोष व्याप्त है।कॉरिडोर संघर्ष समिति के मधुसूदन मैक्स पाराशर के नेतृत्व में नगर की किसी भी प्रकार की तोड़ फोड़ की आसंकाओ के चलते लंबे समय से विरोध जारी है।
- Sponsored Ads-
साथ ही जब तक स्पस्ट नहीं हो जाता की किसी का भी कोई भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।नगर को बचाने हेतु संघर्ष जारी रहेगा।
- Sponsored Ads-