अजमेर:-संतों ने किया सप्तऋषि घाट पर किया स्नान,सैनाचार्य के सान्निध्य में हुआ शाही स्नान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:-अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में ब्रह्म चतुर्दशी पर संत-महंतों ने सप्तऋषि घाट पर शाही स्नान किया ।संन्यास आश्रम के सामने सैन भक्ति पीठ से सभी संत महात्मा सामूहिक रूप से राम धुन करते रामद्वारा, नवखण्डी हनुमान मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ होते गुरुद्वारा के पीछे से बड़ी पुलिया होते सप्तऋषि घाट पहुँचे । जहां पर संतों ने वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ स्नान किया । संतों को का तीर्थ पुरोहितों पुरुषोत्तम भोम्या ने पूजा अर्चना कराई।


सैनाचार्य ने कहा कि नशे का त्याग करने का आह्वान किया और भगवान से देश हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने की प्रार्थना की।शाही स्नान का सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर , जगदीश कुर्सियाँ ने सभी संतों का माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया ।

- Sponsored Ads-


इसके पश्चात संतों की शोभायात्रा ब्रह्म घाट होते, कपड़ा बाज़ार, गऊ घाट, सदर बाज़ार, वराह घाट नया मंदिर, अष्ट भू बैकुंठ आश्रम होते पुनः आश्रम पहुँची। जहां पर संतों का समष्टि भंडारा किया ।


शोभायात्रा में संतों के शिष्य के अलावा भक्ति पीठ के प्रवक्ता हरिप्रसाद पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्सियाँ, अरूण पाराशर, मोती भाई, रमेश, बाबूलाल सेन, बाबू भाई,बाल किशन सेन, सोयत ,अशोक वर्मा ,जसवंत सिंह खबरा ,ओम प्रकाश वर्मा आदि थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment