हाजीपुर:हरे कृष्ण हरे राम,गौड़ी शंकर सीताराम महामंत्र से संपन्न हुआ अष्टयाम यज्ञ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

डॉ0 संजय (हाजीपुर)- हाजीपुर रेलवे जंक्शन परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में एकदिवसीय अष्टयाम यज्ञ संपन्न हुआ।अष्टयाम यज्ञ के लिए एक दिन पूर्व यानी बुधवार को सायंकाल विधिवत श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा- अर्चना हुई ।

गुरुवार को विधिवत अष्टयाम यज्ञ आरंभ हुआ और चौबीस घंटे बाद यानी शुक्रवार को समापन हुआ।इस क्रम में कीर्तन मंडली ने विभिन्न गीतों की धुन पर ‘हरे कृष्ण हरे राम गौड़ी शंकर सीताराम’ से रेलवे जंक्शन परिसर सहित आसपास के वातावरण को कर्णप्रिय ध्वनि से भक्तिमय कर दिया।इस अष्टयाम यज्ञ को देखने के लिए हाजीपुर रेलवे जंक्शन परिसर के यात्रीगण के साथ साथ रेलवे क्वार्टर के लोग और आस-पास के व्यवसायी और समीपवर्ती मोहल्ले के श्रद्धालुगण भी अधिकाधिक संख्या में दिखाई पड़े। अष्टयाम यज्ञ के समापन के बाद उपस्थित जनसमूह श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

- Sponsored Ads-

सायं काल में भंडारा हुआ जिसका रसास्वादन उपस्थित लोगों ने किया। साथ ही विवाह कीर्तन विजय रसीला और उनके सहयोगियों के द्वारा किया गया जिसे सुनने के लिए काफी संख्या में दर्शक और श्रोतागण दिखे। विवाह कीर्तन देर रात्रि तक चला।शिव मंदिर के पुजारी अशोक बाबा तथा शैलेश बाबा ने बतलाया कि यह अष्टयाम यज्ञ हर वर्ष आयोजित होता रहा है और अतिथि पुजारियों को भी आमंत्रित किया जाता है।

श्रद्धालुगण भक्ति-भाव के साथ इसका आनंद उठाते हैं।संवेदक तथा समाजसेवी,बासकित राय और उनके सहयोगी टीम के द्वारा आयोजित इस अष्टयाम यज्ञ के समापन के बाद बासकित राय ने बताया कि यहां पर आयोजित अष्टयाम यज्ञ, विवाह कीर्तन तथा भंडारा के आयोजन में समाज के सभी वर्गों के सहयोग प्राप्त होता है।इस कार्य से आत्मिक शांति के साथ-साथ आम जनों में भक्ति का संचार होता है ।लोग ईश्वर के प्रति शरणापन्न भाव से जुड़े हुए दिखाई पड़ते हैं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment