रामवृक्ष धाम में अमावस्या पूर्णिमा नवरात्रि में श्रद्धालुओं पर होती है मां की कृपा, उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
गोपालगंज जिले के नेचुआ जलालपुर के दर्शनीय स्थल
बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट
दुर्गा मंदिर= नेचुआ जलालपुर दुर्गा मंदिर में सोमवार शुक्रवार अमावस्या पूर्णिमा नवरात्रि में श्रद्धालुओं पर मां की कृपा होती है और दर्शन करने के लिए चारों ओर से पुरुष स्त्री आते हैं!
रामवृक्ष धाम में अमावस्या पूर्णिमा नवरात्रि में श्रद्धालुओं पर होती है मां की कृपा, उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
रामवृक्ष धाम =नेचुआ जलालपुर स्थित रामवृक्ष धाम में महेंद्र दास बाढू दास रामवृक्ष जी चंद्रमा प्रसाद गुप्ता,डा0 राधिका रानी आदमकद मूर्ति है तथा प्रत्येक शुक्रवार को विशेष दर्शन डा0क्श् श्री प्रकाश बरनवाल द्बारा ज्ञान चर्चा एवं ऊर्जा एक्यूप्रेशर चिकित्सा की जाती है जहां हर क्षेत्र से लोग आते हैं तथा यहां प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को रामवृक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। बुद्ध मंदिर = बुद्ध मंदिर रामवृक्ष धाम नेचुआ जलालपुर गोपालगंज बिहार डा0 चंद्रमा प्रसाद गुप्ता एवं भदंत ज्ञानेश्वर द्बारा स्थापित बुद्ध मूर्ति है जिसके दर्शन हेतु देश-विदेश के श्रद्धालु आते रहते हैं । महेंद्र दास शिक्षा केंद्र =नेचुआ जलालपुर में 1942 में संत रामवृक्ष जी महेंद्र दास ट्रस्ट के साथियों के साथ महेंद्र दास उच्च विद्यालय की स्थापना की जो सरकारी स्तर पर 10 प्लस टू की शिक्षा निशुल्क दी जाती है
1982 में संत रामदुलार दास महेंद्र दास इंटर कॉलेज की स्थापना की जहां आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संवधता प्राप्त महेंद्र दास डिग्री कॉलेज द्वारा छात्र छात्राओं की शिक्षा होती है। एक्यूप्रेशर काउंसिल= एक्यूप्रेशर काउंसिल नेचुआ जलालपुर गोपालगंज बिहार भारत में एक प्रेशर काउंसिल की स्थापना हुई । प्रबुद्ध सोसायटी= प्रबुद्ध सोसायटी नेचुआ जलालपुर सेवारत है जिसके भदंत ज्ञानेश्वर संस्थापक मुख्य संरक्षक एवं डॉ श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अगस्त 2021 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मिल कर विभिन्न विषय पर चर्चा किए।
विविध संस्था नेचुआ जलालपुर गोपालगंज बिहार में राम जानकी ठाकुर मंदिर शिव मंदिर मठिया माता मंदिर मस्जिद भट्ठा मंदिर महंथ बाबा मंदिर ब्रह्म बाबा मंदिर हनुमान मंदिर प्रसिद्ध है नेचुआ जलालपुर सड़क एवं रेल मार्ग से जुड़ा है राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से मात्र 2 किलोमीटर अवस्थित है रेलखंड गोरखपुर रेलवे स्टेशन से जलालपुर की दूरी 100 किमी गोपालगंज से 20 किलोमीटर कुशीनगर से 50 किलोमीटर है!
Comments are closed.