बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर भाकपा (माले) के द्वारा 29 सितम्बर को बसंतपुर रमणी पंचायत में विस्तारित बैठक किसनपुर बैकुंठ कॉमरेड टुनटुन राम के निवास स्थान पर पंचायत सचिव कॉ.रामसेवक साह के अध्यक्षता एवं भाकपा (माले) प्रखंड सचिव कॉ.रामचंद्र पासवान के पर्यवेक्षण में बैठक समपन की गयी।
भाकपा (माले)जिला स्थायी कमिटी सदस्य सह खेग्रामस जिला सचिव कॉ.जीवछ पासवान अतिथि के रुप में भाग लिये।बैठक में अविनाश कुमार साह,टुनटुन राम,राजकिसोर सहनी,अनिल महतो,रामपुकार राम,नन्की राम,बलवंत राम,नरेश राम ने बैठक में अपनी विचार रखे।वही जीवछ पासवान ने उपस्थित पार्टी सदस्यों के बीच पार्टी संविधान व राजनीति प्रशिक्षण दी गयी।
पिछले कार्यो की समीक्षा की गयी।पंचायत में पार्टी मजबूत करने पार्टी सदस्यों का नवीनीकरण पार्टी पत्रिका लोकयुद्व का ग्राहक बनाने पर जोर दिया गया।और महिला संगठन ऐपवा का 30 सितंम्बर से 01अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी एवं मजदूर संगठन खेग्रामस का सातवां राज्य सम्मेलन 7-8 नबम्बर 2023 की तैयारी को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।
तथा रामचंद्र पासवान ने कहा की पंचायत में जनता की विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मनरेगा योजना में मजदूरों को नियमित काम देने,पंचायत के भूमिहीनों को वास आवास देने, कमलावाहा नवटोल में बर्षो से बसे हुए भूमिहीनों को जांच कर चिंह्रित कर वासगीत परचा देने एवं राशन में सही वजन गेहूं चावल देने आदि मुद्वों पर विस्तार पूर्वक से चर्चा की गयी।