अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह के साथ भोले बाबा की भक्ति में झूमा पटना का बापू सभागार*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव पटना डेस्क: सावन का महीना और भोले बाबा की भक्ति, इस खास मौके पर पटना के बापू सभागार में एक अद्भुत महफिल सजी। बी4यू भोजपुरी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम “ऐसा वर दो महादेव” में भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अदाकाराएं अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, और अंजना सिंह ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

बापू सभागार में जब इन सितारों ने मंच संभाला तो पूरा सभागार भोले बाबा की भक्ति में झूम उठा। अक्षरा सिंह ने अपनी दिलकश आवाज और अदाओं से महादेव की महिमा का गुणगान किया, वहीं आम्रपाली दुबे ने अपनी नृत्य और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंजना सिंह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से महफिल को और भी खास बना दिया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को महादेव की भक्ति में डूबो दिया और सभी ने खुलकर तालियों से स्वागत किया।

- Sponsored Ads-

इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। शुभी शर्मा, रितेश पाण्डेय, स्मिर्ति सिन्हा,अंकुश राजा, सपना चौहान, संजना पाण्डेय, नीलम गिरी, आकाश गहरवार, प्रशांत सिंह, और लाडो मधेशिया ने भी अपनी-अपनी विशेष प्रस्तुतियों से महफिल को और भी जीवंत बना दिया।

जो लोग इस अद्भुत महफिल का हिस्सा नहीं बन सके, उनके लिए एक खुशखबरी है। बी4यू भोजपुरी चैनल पर 15 अगस्त को इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण शाम 6 बजे होगा, जिससे सभी दर्शक घर बैठे ही इस भव्य महफिल का आनंद उठा सकेंगे और भोले बाबा की भक्ति में सराबोर हो सकेंगे।

- Sponsored Ads-

Share This Article