वरीय संवाददाता अंकित सिंह।
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड के धनेश्वरी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 09 में खेल के मैदान के नाम पर दर्ज खाता संख्या 490,खेसरा 253 4 एकड़ 20 डिसमिल जमीन को बिना ग्रामीणों की सहमति से अंचल पदाधिकारी भरगामा द्वारा पश्चिमी भाग से पंचायत सरकार भवन एवं चिकित्सालय भवन बनवाने हेतु पूर्व में ही एनओसी दिया जा चुका है और अब पुनः सड़क साइड से आगे कचरा भवन बनवाने का भी एनओसी निर्गत किया गया है।
जिसका कार्यादेश भी निर्गत हो गया है। जब ग्रामीणों को इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई तब ग्रामीणों ने लिखित आवेदन बनाकर जिला पार्षद सदस्य नीलम देवी को दिया। साथ ही जिला पदाधिकारी अररिया एवं उप विकास आयुक्त अररिया को भी लिखित आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा यह जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा द्वारा आवेदन कर्ता को सूचित किए बिना वस्तु स्थिति को समझे बिना रिपोर्ट भेज दिया गया।
जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जिला परिषद सदस्य नीलम देवी ने बताई की भरगामा प्रखंड अंतर्गत एकमात्र खेल का मैदान धनेश्वरी पंचायत में स्थित है। जहां पर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण युवाओं का खेलकूद का साधन है। जहां प्रतिनिधित्व सैकड़ो छात्र-छात्र व युवा खेलकूद करते हैं। जिस पर चिकित्सालय कचरा भवन बनने के बाद युवा एवं छात्र-छात्रा खेलकूद से वंचित रह जायेगा।