कोलकाता:आज खेले गए पूर्वी जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे लीग मैच में बिहार ने मजबूत उड़ीसा टीम को 6 विकेट से हराया। टॉस उड़ीसा ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में उड़ीसा ने 5 विकेट पर 105 रन बनाये। उड़ीसा के ओर से सर्वाधिक रन जगजीत मोहनती ने 19 बॉल पे 28 रन, राजेश प्रधान 7 बॉल 20 रन और भरत पंडा ने 20 रन बनाये। बिहार की ओर से शुवलेश ने घातक गेन्दबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 20 रन देते हुए 3 विकेट लिये संजीव और इमरान ने 1-1 विकेट लिया।

106 रन का पीछा करने उतरी बिहार टीम के सालामी बल्लेबाज़ों कप्तान आसीत सिंह और पंकज कुमार ने धमाकेदार शुरुआत की दोनों ने 4 ओवर 4 बॉल में ही 55 रन कूट दिये,कप्तान आसीत सिंह और पंकज ने मैदान के चारो तरफ चौको छक्कों की बौछार लगा दी, बिहार का पहला विकेट पंकज के रूप में गिरने के बाद भी अगले बल्लेबाज़ कप्तान आसीत शुवलेश और वक़ार ने आतिशबाज़ी ज़ारी रखी और मात्र 9 ओवर 4 गेंद में ही 105 रन को चेस कर लिया।

बिहार की ओर से कप्तान आसीत कुमार सिंह 27 रन 14 बॉल 2 चौका 2 छक्का, पंकज ने 33 रन (16)बॉल 1 चौका 4 छक्का, शुवलेश 18 रन(10बॉल )1 चौका 2 छक्का और वक़ार यूनिस ने त।बरतोड़ नाबाद 17 रन (4) बॉल 1 चौका 2 छक्का लगाते हुए 10 वे ओवर में ही 6 विकेट से मज़बूत उड़ीसा को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।

शुवलेश कुमार के आलराउंड खेल 3 विकेट और 20 रन बनाने के लिये मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। लीग का उद्घाटन मैच झारखण्ड और बंगाल के बिच खेला गया था जिसे बंगाल ने 7 विकेट से जीता।कल का मैच बिहार और झारखण्ड तथा बंगाल और उड़ीसा के बिच खेला जायेगा। फाइनल मैच भी कल ही खेला जायेगा।
