वाराणसी: भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली भव्य श्री राम शोभा यात्रा.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: भाजपा दीनदयाल मंडल की महिला मोर्चा की सदस्यों ने श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भव्य श्री राम शोभायात्रा निकाली ।
दीनदयाल मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष सारिका गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई श्री राम कलश शोभा यात्रा के दौरान घर-घर अक्षत और निमंत्रण पत्रिका का वितरण किया गया।

शोभा यात्रा सेनपुरा मैदान शीतला माता मंदिर से शुरू हुई और सत्ती माई मंदिर चेतगंज चौरहा से चौछटवा कबीर रोड लहुराबीर (बाबा) चौराहा चेतगंज थाने से होते सेनपुरा मैदान पर समाप्त हुई ।
यात्रा जिन-जिन मार्गों पर पहुंची वह मार्ग राममय हो गया। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का निमंत्रण देती यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल रहे ।‌

- Sponsored Ads-

श्री राम शोभायात्रा की संयोजक और महिला मोर्चा की अध्यक्ष सारिका गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक राम भक्त सनातनियों एवं जन-जन की भागीदारी का संकल्प लेकर घर-घर अक्षत और घर-घर निमंत्रण अभियान के तहत पत्रिका का वितरण किया गया।

 

यह संदेश भी दिया गया है कि उस दिन हर एक व्यक्ति अपने अपने घरों को दीप मालाओं से प्रज्वलित करें एवं अपने आसपास के मठ मंदिरों को दीपों से सुशोभित करें और भजन कीर्तन का गुण गान करें ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित दीनदयाल मंडल की महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ सर्व श्री महेन्द्र गिरी जी महराज, पार्षद श्रवण गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, संतोष चौरसिया , संजय , अजय , हनुमान प्रसाद यादव, सुरेश, राजकुमार पटेल, शंकर लाल जायसवाल , अवधेश , दिनेश , सौरभ, पासवान व बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहीं ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article