अजमेर: रावत को मंत्री बनाये जाने पर पुष्कर में भाजपाईयों ने ख़ुशियाँ मनाई गई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*रावत को मंत्री बनाये जाने पर पुष्कर में भाजपाईयों ने ख़ुशियाँ मनाई गई*
* रावत को कड़े संघर्ष के बाद जीत
* ⁠रावत एक ही कांग्रेस प्रत्याशी को तीन बार हरा कर जीत की दर्ज

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर की विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक सुरेश सिंह रावत को राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री बनाये जाने के बाद पुष्कर शहर सहित आस-पास के गांवों में भाजपाईयों में ख़ुशी की लहर छा गई ।

- Sponsored Ads-

रावत को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भारी संघर्ष के बाद विजय प्राप्त हुई । यह आश्चर्य है, चुनाव के दौरान कई लोगों द्वारा अनर्गल बयानबाज़ी भी हुईं । लेकिन मतदाताओं ने सभी बातों को नज़रअंदाज़ करते हुए रावत को भारी मतों से विजयी दिलाई । इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के अलावा राज्य में मोदी लहर का असर भी पुष्कर विधानसभा में देखा गया । रावत ने लगातार तीसरी बार पुष्कर से विजयश्री मिली है ।

 

पुष्कर वासियों में तीर्थ नगरी एवं विधानसभा के विकास के आशा की किरण जगी है। ज्ञात रहे कि विधायक रावत ने वर्ष 2013, 2018 एवं 2023 के पुष्कर विधानसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाते हुए तीसरी बार विधानसभा में पहुंचकर केबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है।

पुष्कर विधानसभा से सुरेश रावत को केबिनेट मंत्री बनाए जाने पर ख़ुशियाँ मनाये जाते वालों मे नगरपालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, पूर्व पालिकाध्य़क्ष कमल पाठक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वेदप्रकाश पाराशर, मुकेश जाखेटिया, नरपत सिंह राजपुरोहित,सुदर्शन मेलू पार्षद लक्ष्मी पाराशर, रविकान्त पाराशर उर्फ़ रवि बाबा , अरूण वैष्णव, पुष्कर नारायण भाटी आदि ने ख़ुशियाँ मनाई।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article