समस्तीपुर: भाकपा (माले) के वरिष्ट नेता मो० सरफराज अहमद उर्फ सत्तो भाई के असमायिक निधन पर की गई शोक सभा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर भाकपा (माले)के वरिष्ट नेता मो0 सरफराज अहमद उर्फ सत्तो भाई (उम्र 70 वर्ष) की आयु में असमायिक निधन 9 फरवरी को हो जाने पर भाकपा माले पार्टी की अपूर्णिय क्षति हुई है।कॉमरेड सरफराज अहमद उर्फ सत्तो भाई अपने समाजिक सेवा के स्वभाव के कारण इनकी राजनीति रामेश्वर जूट मिल के ट्रेड यूनियन से शुरुआत हुई थी।

 

यह रामेश्वर झूट मिल में मजदूरों के साथ दिन-रात रहकर उनके हक अधिकार की लड़ाई को लड़ते रहे। सामाजिक राजनीतिक जीवन में ये भाकपा (माले) की राजनीतिक पार्टी से जुड़कर समाज के गरीब गुरबों व छात्र नौजवानों महिलाओं के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे।आज भाकपा (माले) एवं समाज के साथ बीच में वो नहीं रहे।सरफराज अहमद उर्फ सत्तो भाई की निधन होने पर शोक सभा श्रद्धांजलि कॉमरेड चांद जौहुरी मथुरापुर निवास स्थान पर हुई।

- Sponsored Ads-

 

शोक सभा श्रद्धांजलि की अध्यक्षता भाकपा (माले) प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान ने किया।शोक सभा के मौके पर भाकपा (माले) नेता जीवछ पासवान,समाज सेवी प्रोफेसर मो० इमाम रिजवी, माले नेता मो०चांद जौहुरी, डॉ0 खुर्शीद खैर,खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय, उमेश महतो,मो०सदरे आलम,मो० हुसैन,मो०एन एच दिवान,मो०शलाउद्दीन, मो०अबुल कलाम,मो०सुयैव, मो०नयीम,मो०अनु अली, रामलखन पासवान,मो० शमीम,आदि समाज सेवी ने शोक सभा में शामिल हुए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article