बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पार्टी समस्तीपुर के खानपुर लोकल कमिटी अंतर्गत जहांगीरपुर कोठिया के बैनर तले पर्चा धारियों का जमीन अवैध कब्जा से मुक्त कराकर पर्चा धारियों को दखल कराने की मांग को लेकर खानपुर अंचलाधिकारी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुई।धरना स्थल पर सुरेंद्र राम उर्फ सुनील राम की अध्यक्षता एवं रामाशंकर सक्सेना के संचालन में सभा को सम्बोधित करते हुए
माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह,लोकल सचिव प्रेमानंद सिंह,सुचिता देवी,रामकुमारी देवी,कलवतिया देवी,उमेश साह,महेश राय,राजेंद्र चौधरी, रामकुमार सहनी,शैल देवी, मोरसलिम सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा जब तक पर्चाधारियों का जमीन अवैध कब्जा से मुक्त कराकर पर्चाधारियों को दखल कराने तक धरना जारी रखने का आवाहन किया गया है।