बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.
आरक्षण नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए बुधवार को भारत बंद कार्यक्रम के तहत भरगामा थाना क्षेत्र इलाके के विभिन्न चौक-चौड़ाहे पर वर्तमान सरकार के आरक्षण नीति के विरुद्ध अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लोगों ने रोड जामकर घंटों प्रदर्शन किया. अररिया-सुपौल एनएच के सुकेला मोड़ व रेशमलाल चौक पर अहले सुबह से प्रदर्शनकारियों ने रोड जामकर प्रर्दशन किया और जमकर आरक्षण विरोधी नारे लगाए. सुकेला मोड़ व रेशमलाल चौक और जमुआन गांव के समीप घंटों रोड जाम रहने के कारण चार चक्का व दो चक्का वाहन की लंबी कतार लग गई. सुकेला मोड़ के समीप जाम स्थल पर मौजूद राजद के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा कि वर्त्तमान सरकार शोषित,दलित एवं भीड़ के अंतिम पंक्ति में खड़ा लोगों का आरक्षण समाप्त करने का कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि समाज के दलित शोषित की आवाज उठाने का कार्य हमेशा हमारी सरकार की है. कहा कि बाबा भीमराव अंम्बेदकर द्वारा लिखित संविधान दलित,शोषित एवं भीड़ के अंतिम पंक्ति में खड़ा लोगों के लिए आरक्षण दिया गया है,लेकिन वर्तमान सरकार के द्वारा देश के शोषित,दलित,पीड़ित का हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है,परन्तु हमारी पार्टी वर्तमान सरकार की मंशा को कभी पुरा नहीं होने देगी. इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर मुन्ना,पंचायत अध्यक्ष इन्द्रजीत विश्वास,भाकपा के प्रखंड सचिव अशोक श्रीवास्तव,भाकपा नेत्री देवकी देवी,अशोक मंडल,भुदेव उरांव,सत्यनारायण राम,रुद्रानंद मंडल,सत्यनारायण राम,रंजू देवी,कल्पना देवी,कला देवी,वीणा देवी,ज्ञान देवी आदि काफी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे.