अररिया: बीएलओ के साथ डीसीएलआर ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग की मतदाता सूची में प्राथमिकता के आधार पर नाम जोड़ने को लेकर गुरुवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में फारबिसगंज डीसीएलआर अंकिता सिंह ने बीएलओ के साथ बैठक की।

 

 डीसीएलआर ने बीएलओ को बैठक में कहा कि आगामी 02 व 03 दिसंबर को विशेष अभियान चला कर जागरूकता शिविर लगाकर 18 वर्ष पूरी करने वाले आयु के लोगों का नाम हर हाल में दर्ज करें। उन्होंने बताया कि आगामी 07 दिसंबर को सूची का प्रकाशन होना है। नाम जोड़ने को लेकर जीविकाकर्मी,अंचलकर्मी,आंगनबाड़ी कर्मी आदि को भी इस अभियान में शामिल किया जा रहा है। 

- Sponsored Ads-

 

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6 किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति करने या नाम कटवाने के लिए फार्म 7 निवास परिवर्तन,मतदाता सूची में संशोधन,मतदाता फोटो पहचान पत्र में बदलाव और दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने के लिए फार्म-8 से आवेदन किया जा सकेगा। बैठक में डीसीएलआर अंकिता सिंह,सीओ मनोज कुमार,बीडीओ शशि भूषण सुमन,एमओ रामकल्याण मंडल बीएलओ कलानंद ऋषिदेव समेत अंचलकर्मी एवं जीविका कर्मी आदि मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article