विमान हादसे में जान गँवाने वाले सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति “दीप श्रद्धांजलि”अर्पित की

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*विमान हादसे में जान गँवाने वाले सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति “दीप श्रद्धांजलि”अर्पित की

* (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर/ अजमेर : स्थानीय एनएसयूआई के तत्त्वधान मे पुष्कर सरोवर के बद्री घाट पर अहमदाबाद मे हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी दिवंगत आत्माओं की आत्म शांति व मोक्ष कामना हेतु “दीप श्रद्धांजलि”अर्पित की गई ।

- Sponsored Ads-

यह जानकारी देते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स ने बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे में मारें गई दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए सरोवर के तट परपुष्पांजलि ,आरती व सत्संग किया गया।

साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की गई।उक्त आयोजन में अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स पाराशर, के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दामोदर मुखिया,बैजनाथ पाराशर,संजय दग्दी,, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर,जगदीश कुर्डिया, विनोद पाराशर,पं,सत्यनारायण ,भागचंद दग्दी,सिद्धार्थ डोलिया,सेवाराम सतनानी,जय वाल्मीकि,आदित्य घारु,रेहान खान,लक्की खान,प्रकाश योगी,साहिल चौहान,रणवीर नागौरा,महेंद्र टेंपल,मोहित वाल्मीकि,मोनु वाल्मीकि,रमेश,कमल,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।सरोवर के तट पर मंत्रोचार व आरती पं,विकास पाराशर ने की। सत्संग कुलदीप ,रामपाल काला एवं उनकी टीम ने किया।

- Sponsored Ads-
Share This Article