गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और महाविद्यालय में बेहतर माहौल स्थापित का हो रहा है प्रयास: कुलपति

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

जेपीयू में सर्टिफिकेट एवं व्यवसायिक कोर्स की होगी पढ़ाई, ऑनलाइन आवेदन 19 अक्टूबर से 31 अक्टूबर

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अब व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं रोजगार उन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स एवं की पढ़ाई का शुभारंभ होगा, इसके लिए 19 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुभारंभ होगा जो 31 अक्टूबर तक चलेगा, इस संबंध में जेपीयू के वेबसाइट से जानकारी प्राप्त किया जा सकता है l

उक्त बातें जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर परमेंद्र कुमार बाजपेई ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही l प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि स्नातक लंबित सत्रों को नियमित करना मेरी पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास चल रहा है, दिसंबर 2024 तक लंबित सत्र समाप्त भी हो जाएगा l

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजभवन सचिवालय एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित व्यावसायिक पाठ्यक्रम तथा विभिन्न वैधानिक निकाय से अनुमोदित रोजगार पूरक सर्टिफिकेट की पढ़ाई शुरू होने से स्थानीय छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा l

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन में व्यक्तिगत शैक्षणिक जानकारी के साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र यथा आरक्षण वाले छात्रों के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा, जबकि सामान्य वर्गों के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट के अंकों के आधार व सरकार द्वारा अनुमोदित आरक्षण के नियमों का पालन होगा l

कुलपति प्रोफेसर वाजपेई ने यह भी बताया कि छात्रों को शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ महाविद्यालय में बेहतर सुविधा और माहौल बने,इसके लिए निरंतर प्रयास हो रहा है, आने वाले दिनों में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा l उन्होंने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वकालत की पढ़ाई की दिशा में प्रयास हो रहा है,उम्मीद है कि सरकार द्वारा नए साल में इसकी अनुमति मिल जाएगी l

बता दें कि कम अवधि में ही कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है, कई तरह के एजुकेशन सिस्टम, स्किल डेवलपमेंट से संबंधित पाठ्यक्रम के लिए लगातार पहल की जा रही है, और सफलता भी मिल रही है l

प्रेस वार्ता में कुलपति ने कहा कि 2024- 28 का सत्र नियमित हो जाएगा l लंबित सेशन की परीक्षाए को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार परीक्षाएं ले रही है और उन्होंने उम्मीद जाताया कि दिसंबर तक लंबित सेशन की परीक्षाएं समाप्त हो जाएगी l

कुलपति ने आगे कहा कि डाटा फेयर कंप्यूटर कंपनी से समझौता हुआ है, सभी स्नातक एवं स्नाकोत्तर छात्रों को डिजिटल लिटरेसी सॉफ्ट कंप्यूटर स्किल से संबंधित ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो नि : शुल्क होगा lकुलपति ने कहा कि आधारभूत संरचना की कमी है, इसके लिए सरकार एवं केंद्र से पहल हो रही है l
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो0 राणा विक्रम सिंह एवं व्यावसायिक कोर्स के निदेशक प्रो0 अजीत कुमार तिवारी ने कुलपति प्रोफेसर परमेंद्र कुमार बाजपेई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत कुछ बदलाव हो रहा है, कई तरह के पाठयक्रमों को लेकर बात चल रही है,

 

जिसमें सफलता भी मिली है, बड़े शहरों की तरह जेपीयू में भी नए-नए पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी l जेपीयू कैंपस में सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई होगी, उनमें टैली, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, फुड टेक्नोलॉजी, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, योगा, ह्यूमन राइट, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी, इंडियन नॉलेज सिस्टम तथा सर्टिफिकेट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी शामिल है l जबकि व्यावसायिक पाठयकर्मों की पढ़ाई जेपीयू से संबंंधता प्राप्त कॉलेज में होगी l जिसमें सारण,सिवान एवं गोपालगंज के 11 कॉलेज शामिल है जिसमें बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ़ इंडस्ट्रियल फीस एंड फिशरीज, बैचलर इन एनवायरमेंटल साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल है l

- Sponsored Ads-

Share This Article