टाइगर 3 के सेट से वायरल हुआ इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव बॉलीवुड डेस्क:

Tiger 3’s sets: सलमान खान की एक था टाइगर फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। इस फिल्म के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इसके कुछ हिस्से की शूटिंग अप्रैल महीने होनी बाकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस फिल्म में अहम रोल निभाने जा रहे बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि यह वीडियो सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म टाइगर 3 के सेट से ही लीक हुआ है। इमरान हाशमी के इस लीक हुए वीडियो को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और लोग लगातार सोशल मीडिया पर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं|

- Sponsored Ads-

सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) सेट पर लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके फिजिक को देखकर ही ऐसा लग रहा है कि इस बार टाइगर का दुश्मन काफी खतरनाक होने वाला है। सामने आए इस वीडियो में कुछ सेकंड के लिए कटरीना कैफ भी नजर आई हैं। बता दें कि टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे और इस किरदार के लिए उन्होंने जिम में भी खूब पसीना बहाया है। फिलहाल तो उनके लीक हुए वीडियो को देखते ही फैंस टाइगर 3 को सुपर-डुपर हिट फिल्म घोषित कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इमरान के इस लुक को देखने के बाद मैं सलमान और उनके बीच जबरदस्त लड़ाई देखने के लिए एक्साइटेड हूं।’

- Sponsored Ads-

Share This Article