सारण: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में छपरा विधानसभा से पांच सौ समर्पित कार्यकर्ता सम्मलित होंगे :अल्ताफ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: कार्यक्रम में पूर्व सांसद शरद यादव जी को दो मिनट का मौन रख कर जदयू कार्यकर्ता द्वारा श्रधांजलि दी गई

कार्यक्रम को सफल बाने के लिए जदयू विधानसभा वार बैठक की तिथि की की घोसना

- Sponsored Ads-

पार्टी के वर्तमान एवम पूर्व विधायक, विधान पार्षद, वरीय नेता, पूर्व जिला अध्यक्ष, राज्य परिषद सदस्य एवम सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सभी कार्यक्रम में सम्मलित रहेंगे

जदयू जिला कार्यालय डाकबांग्ला रोड छपरा में छपरा विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम छपरा , सदर प्रखण्ड , एवम रिविलगंज प्रखण्ड के समर्पित कार्यकर्ताओ का बैठक आहूत की गई बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की 24 जनवरी को बापू सभागर पटना में होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार बैठक की तिथि की घोसना किया है 10 जनवरी को बनियापुर 13 जनवरी को नगर निगम छपरा, रिविलगंज, सदर प्रखण्ड 16 जनवरी को एकमा विधानसभा के एकमा एवम लहलादपुर मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखण्ड 17 जनवरी को अमानर विधानसभा के अमनौर, मेकर तरैया विधानसभा के इसुआपुर, पानापुर, तरैया बनियापुर विधानसभा के मशरख प्रखण्ड 18 जनवरी को मरहौरा, नगरा,19 जनवरी को परसा विधानसभा के दरियापुर, परसा सोनपुर विधानसभा के सोनपुर, दिघवारा 20 जनवरी को गरखा विधानसभा के गरखा 21 जनवरी को मांझी विधानसभा के मांझी प्रखण्ड में कार्यक्रम होगा आगे अल्ताफ आलम ने पूर्व सांसद शरद यादव के निधन पर सोक ब्यक्त करते हुए कहा की एक समाजवाद के चिंतक का अंत होगया इनके निधन से सभी को अपूरणीय छती हुई है कार्यक्रम का अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह एवम संचालन पवन सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख रूप से सुरेश कुमार सिंह, अरशद परवेज,जयप्रकाश यादव, महेश सिंह, डॉo अशोक कुशवाहा,चंद्रभूषण पंडित,अब्दुल रहीम राईंन,सुनील सिंह कुशवाहा,पशुप्तिनाथ पटेल,डॉo इंद्रकांत विश्वकर्मा,काजिम रजा रिजवी,रविंद्र सिंह,नासीर हैदर, छठीलाल प्रसाद, गुड्डू खान,दिलीप ठाकुर,प्रभास संकर, बर्जेश सिंह , मोo परवेज, रमेश किशन,संजीव सिंह,ओमनाथ भारती,कौशल किशोर सिंह, जहाँगीर आलम मुन्ना, अमजद अली, कुमारी गुड्डी जायसवाल,तन्नू सिंह,

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article