जयपुर: 200 से ज्यादा उपभोग करने वाले कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूल चार्ज माफ – गहलोत…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*फ्यूल चार्ट माफ करने से बिजली कंपनियों को जो नुकसान भी करोड़ का होगा उसे सरकार वहन करेगी

बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क:  जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 200 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का फ्यूल चार्ज पूरी तरह माफ करने की घोषणा की। निःशुल्क स्मार्ट फोन योजना की लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि फ्यूल चार्ट माफ करने से बिजली कंपनियों को जो नुकसान भी जाए करोड़ का होगा उसे सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि मुझे पूरे प्रदेश से फीडबैक मिल रहा था कि फ्यूल चार्ज माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले 200 यूनिट तक माफ किया गया था ।अब सभी कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को फ्यूल चार्ज माफ करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों को आदेश दे दिए हैं कि वे अपना सॉफ्टवेयर डाटा अपडेट कर ले जिससे कि जो घोषणा की गई है उसका लाभ कृषि और आम उपभोक्ता को प्राप्त हो सके।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article