पूर्वी जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक फाइनल मुक़ाबले में उड़ीसा ने बिहार को 6 रन से हराया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

कोलकाता :पूर्वी जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के मेगा फाइनल मैच के बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले में उड़ीसा ने बिहार को 6 रन से हराया। टॉस उड़ीसा के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह फैसला उस समय गलत साबित हुवा जब बिहार के कप्तान आसीत कुमार सिंह ने पहले ही ओवर में दोनों ख़तरनाक खिलाडी को आउट कर दिया, लेकिन उड़ीसा ने आगे धैर्य से खेलते हुए रन को आगे लेते गए।

बिहार की गेन्दबाज़ी कप्तान आसीत सिंह और बिटटू कुमार को छोड़कर काफ़ी साधारण दिखी, बाकी गेन्दबाज़ों ने काफ़ी रन लुटाये और अतिरिक्त रन दिये जिसके कारण स्कोर 12 ओवर में 102 रन बन गए। कप्तान आसीत सिंह ने दो विकेट, बिटटू कुमार ने शानदार 3 विकेट, शुवलेश, इमरान ने 2-2 विकेट और वक़ार ने 1 विकेट लिया। जवाब में 102 रन का पीछा करने उतरी बिहार के दोनों शालामी बल्लेबाज़ों ने सधी हुयी शुरुआत की और 5 ओवर में बिना नुकसान 44 रन बना लिये थे, एक समय ऐसा लग रहा था बिहार टीम एकतरफा मैच जीत रही हैं ।

- Sponsored Ads-

लेकिन उड़ीसा ने जबरदस्त वापसी और बिहार के बल्लेबाज़ों के गैरजिम्मेदाराना शार्ट से मैच उनके हाथ से फिसल गया, एक समय 18 बॉल में 21 रनो की जरूरत थी और 7 विकेट बिहार के बचे थे लेकिन वो नहीं बना पायी और 6 रन से बिहार टीम मैच हार गई। अंत में शुवलेश कुमार का धमाका 41 रन भी काम नहीं आया।

आसीत पंकज और शुवलेश के अलावा सभी खिलाड़ियों ने बिहार को निराश किया।उड़ीसा टीम के हीरो रहे राजेश कुमार प्रधान रहे। इससे पहले सेमीफइनल मैच में भी बिहार ने धमेकादार खेल दिखाया था जब बिहार ने झारखण्ड को एकतरफा मुक़ाबले में 69 रन से हराया था जिसमे कुणाल कुमार का धमाका 5 बॉल पे लगातार 5 छक्के सहित 20 बॉल में 56 रन, शुवलेश कुमार के 4 छक्के सहित 20 बॉल में 41 रन और सूरजमनी के 30 रन से 12 ओवर में 167 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रनो के प्रेशर में झारखण्ड टीम पूरी तरह से दब गई और मात्र 92 रन ही बना सकी, बिहार की ओर से शुवलेश ने 2 और मंजीत कुमार ने 3 विकेट लिया। शुवलेश कुमार को हर्फ़नमौला प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ़ मैच घोषित किया गया और शुवलेश कुमार को ही टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। बिहार की टीम टूर्नामेंट में उपविजेता रही।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment