बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: खैरा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अशोक दास को राष्ट्रीय जनता दल खैरा प्रखंड के प्रखंड सचिव बनाया गया।प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार चौहान ने कहा कि अशोक दास को पार्टी में आने से संगठन मजबूत होगा , आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में गरीब किसान युवा महिला विकास विरोधी भाजपा शासित केंद्र सरकार को पराजित कर जबाव देने कि जरूरत है।
गोल्डन अम्बेडकर बिहार प्रदेश सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार दलित मजदूर किसान विरोधी सरकार है लोकतंत्र व भारतीय संविधान को सुरक्षित रखना है तो राजतंत्र लाने वाले भाजपा सरकार को जबाव देकर फतह हासिल करना होगा , धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा आरएसएस केंद्र सरकार के विरोध में महागठबंधन द्वारा बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिनांक 15 जून 2024 को देना है
जिसकी तैयारी पुरी कर ली गई है । इस मौके पर राजद नेता सुनिल नोनिया, महेश तांती, बुल्लक मांझी,नागो राम ने वरिष्ठ नेताओं के साथ अशोक दास को भी बधाई दिया।