बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
आज मधेपुरा जिले में 13 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा प्रारंभ,
इस दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है तो वही जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
सभी कोचिंग संस्थानों को रखा गया है पूरी तरह बंद ताकि किसी भी प्रकार की नहीं हो सके कोई गड़बड़ी।
जगह जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल भी है तैनात। दरअसल बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आज मधेपुरा जिले में 13 केंद्रों पर ली जा रही है इस दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है तो वहीं जगह-जगह पर दंडाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय के सभी कोचिंग संस्थान और फोटो स्टेट की दुकान तथा साइबर कैफे को बंद कराया गया है। परीक्षा को लेकर सुबह से ही सभी परीक्षा केदो पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं मधेपुरा एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तरह की चाक चौबंद व्यवस्था है ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है। वहीं इस परीक्षा को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है ताकि पूरी तरह से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो सके उन्होंने बताया कि जिले में खासकर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनी हुई है ताकि कोई अफवाह भी फैलाई नहीं जा सके।
बताया गया की कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय के सभी कोचिंग संस्थान और फोटो स्टेट की दुकान और साइबर कैफे को बंद कराया गया है। परीक्षा को लेकर सुबह से ही सभी परीक्षा केदो पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई।