मधेपुरा: मेगा अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में मधेपुरा बना टॉपर।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: मेगा अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में मधेपुरा बना टॉपर।

 

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में मधेपुरा ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने बताया कि द्वितीय चरण में 18 जुलाई से 7 अगस्त तक मेगा अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे जिले में 2 लाख 25 हजार 954 कार्ड बनाने का लक्ष्य सरकार से प्राप्त था। जिसमें बुधवार तक 2 लाख 65 हजार 61 बनाया गया है। कुल मिलाकर जिले में 18 लाख 26 हजार 680 कार्ड बनाया जाना था जिसमें 9 लाख 61 हजार 670 कार्ड अब तक बना है। उन्होंने बताया कि अभी यह कार्य जारी है। कुछ लाभुकों का आधार अपडेशन नहीं होने व अन्य कारणों से 52 प्रतिशत ही कार्ड बन पाया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में मिशन मोड में काम किया गया। इस वजह से मधेपुरा ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से पंजीकृत अस्पतालों में 1600 से अधिक बीमारियों का इलाज करवाया जा सकता है। मधेपुरा में क्रिश्चियन अस्पताल, पाटलीपुत्रा अस्पताल, वेदांता आर्थो केयर सेंटर, सतीश मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, सिद्धि विनायक अस्पताल एवं आनंद आंख अस्पताल सूचीबद्ध हैं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article