सारण: विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने गोदाम का गहनता पूर्वक किया निरीक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: माँझी। एजीएम द्वारा सड़े हुए चावल का उठाव कराने से नाराज माँझी के जन वितरण दुकानदारों ने मंगलवार को गोदाम परिसर में जमकर हंगामा किया तथा चावल का उठाव करने से इनकार कर दिया। बाद में दुकानदारों के बुलावे पर स्थानीय विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने गोदाम का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया तथा फोन करके इसकी शिकायत सारण के डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से की। राशनकार्ड धारकों के लिए लाए गए सड़े चावल को देखकर विधायक ने एजीएम को कड़ी फटकार लगाई तथा डीएम को माँझी बुलाने की जिद पर अड़ गए।

 

 

लगभग तीन घण्टे तक गोदाम परिसर में बैठकर विधायक जिले के पदाधिकारियों की प्रतीक्षा करते रहे। बाद में विधायक के बुलावे पर माँझी पहुँचे जिला गोदाम प्रबंधक दीपक कुमार,सुजीत कुमार एक्सक्यूटिव,तथा परसा के एमओ रंजीत कुमार राम को विधायक ने फटकार की झड़ी लगा दी। विधायक के आरोपों से परेशान पदाधिकारियों ने माँझी के गोदाम में 31 अगस्त तक सड़े चावल को हटाकर उसके स्थान पर फ्रेश चावल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

- Sponsored Ads-

 

 

विधायक ने गोदाम में लगे मजदूरों को प्रति क्विंटल चार रुपये बतौर मजदूरी दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई तथा पिछले तीन महीने का बकाया सहित मानक के मुताबिक मजदूरों की मजदूरी उपलब्ध कराने में पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की। विधायक ने बताया कि सरकार तथा जिला प्रशासन की आम जनता की समस्याओं के प्रति उदासीनता के खिलाफ अगले पांच सितंबर को हजारों माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा सारण समाहरणालय का घेराव किया जाएगा।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article