*इस बार सख्ती और बदलावों के साथ आयोजन
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/देशभर के 566 शहरों में रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन किया। अजमेर और किशनगढ़ में बनाए गए 29 परीक्षा केंद्रों पर करीब 9,000 अभ्यर्थी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक यह परीक्षा दी।
पिछले वर्ष नीट यूजी 2024 में सामने आई गड़बड़ियों को देखते हुए इस बार परीक्षा में कड़े सुरक्षा इंतजाम और कई अहम बदलाव किए गए हैं, ताकि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
*एडमिट कार्ड पर विशेष होलोग्राम
इस बार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर विशेष होलोग्राम लगाया गया है, जो बायोमैट्रिक प्रक्रिया के दौरान स्कैन किया जाएगा। यह होलोग्राम अभ्यर्थी की पहचान और रजिस्ट्रेशन में मुख्य भूमिका निभाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट को उनके सामने ही सील किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की संभावना खत्म हो सके।
*परीक्षा केंद्रों में बड़ा बदलाव
इस बार सबसे बड़ा बदलाव परीक्षा केंद्रों को लेकर किया गया है। पहले अधिकतर केंद्र निजी पब्लिक स्कूलों में बनाए जाते थे, लेकिन इस बार सभी केंद्र सरकारी शिक्षण संस्थानों में ही बनाए गए हैं। इससे सरकारी निगरानी बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जा सकेगी।
*सुरक्षा नियमों में सख्ती
परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि न तो कोई डमी कैंडिडेट प्रवेश कर सके और न ही कोई अभ्यर्थी गलत केंद्र पर पहुंच सके।
*लघु शंका के लिए समय निर्धारित
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को केवल परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद और समाप्त होने के 30 मिनट पहले तक ही लघु शंका के लिए जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त किसी भी स्थिति में बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
*परीक्षा का प्रारूप
नीट यूजी 2025 परीक्षा में कुल 180 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। एनटीए और प्रशासन द्वारा परीक्षा की निगरानी हर स्तर पर की जा रही है, ताकि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर और निष्पक्ष माहौल मिल सके।