बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छपरा नगर परिषद की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी वरीय अधिवक्ता ने की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 8, 9 जून को भाजपा हटाओ देश बचाओ के सत्याग्रह आंदोलन में 100 पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसके लिए 25 मई से 30 मई तक शहर में पदयात्रा 1 जून से 7 जून तक नुक्कड़ सभा साइकिल जुलूस, मोटरसाइकिल जुलूस आदि निकाला जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए भा0 क0 पा0 के प्रभारी जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि संविधान आजादी अखंडता संप्रदायिकता सद्भाव को बनाए रखने के लिए भाजपा को गद्दी से हटाना नितांत आवश्यक है इस राज्य में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है मेहनत करने वाले दिन पर दिन कंगाल बन रहे हैं और पूंजीपति वर्ग मालामाल हो रहे हैं
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला सचिव रामबाबू सिंह, छात्र नेता कुमार अजीत, रंगकर्मी श्याम नारायण सिंह ,युवा नेता दिलीप वर्मा, नगर परिषद सचिव सुरेश वर्मा, जवाहर मिश्रा, रमेश ठाकुर, श्यामलाल प्रसाद, सुग्रीव कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।
Comments are closed.