अररिया: सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस में पूजा स्थल पर किसी भी तरह की अश्लील एवं किसी के भावना को आहत करने वाले गानों पर पूर्णत प्रतिबंध: थानाध्यक्ष
फोटो कैप्शन- थाना परिसर में मौजूद थाना प्रभारी,जनप्रतिनिधि एवं कमेटी के लोग।
वरीय संवाददाता/अंकित सिंह।
बिहार न्यूज़ लाइव /भरगामा। थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने की जिसमें थाना क्षेत्र के लगभग सभी जगहों से जनप्रतिनिधि व पूजा कमेटी के लोग उपस्थित हुए। थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा इसबार 74 वें गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा एक ही दिन यानी 26 जनवरी को है इसलिए सभी सरकारी संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-अर्चना करें। पूजा स्थल पर किसी भी तरह की अश्लील एवं किसी के भावना को आहत करने वाले गानों पर पूर्णत: प्रतिबंध है।
हंगामेदार ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करें और हुडदंग मचाने वालों व अशांति फैलाने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बैठक में उपस्थित भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह,भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता,यदुवंश झा,मानिकचंद पासवान,भुमी ऋषिदेव,डोमी ऋषिदेव,धीरेंद्र पासवान,भाजपा नेता सितांशु शेखर पिंटू,मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव,सच्चिदानंद सिंह,भागवत दास,लड्डू यादव,जिला पार्षद सत्यनारायण यादव,पंचायत समिति सदस्य शिवानंद साह,समाजसेवी ललित सिंह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मणिलाल भगत,समाजसेवी रवि भूषण यादव,अर्जुन ठाकुर आदि मौजूद थे।
Comments are closed.