कुरान शरीफ हिफ़्ज़ करने पर हुई दस्तारबंदी।
बिहार न्यूज़ लाइव /हसनपुरा(सीवान)नगर पंचायत हसनपुरा के कुतुबाबाद अरंडा स्थित मदरसा गौसिया अनवारुल्लुम में आयोजित ताजदार-ए-मदीना कॉन्फ्रेंस का आयोजन रविवार की रात धूमधाम से किया गया। जहां एक से एक उलेमाओं द्वारा नात व कलाम पेश किया गया। शाम होते ही मदरसे को भव्य चकाचौंध रौशनी से सजाया गया था।
वही इस कांफ्रेंस के दौरान मदरसा से कुरान को हिफ्ज़ करने वाले 19 बच्चों को दस्तारबंदी का प्रोग्राम हुआ। इसके पहले मदीना कांफ्रेंस कन्छौछा शरीफ से सैयद रुकमुद्दीन अशरफ साहब क़िबला एवं मुरादाबाद यूपी से सैयद शबाहत हुसैन साहब क़िबला, कोलकाता से अल्हाजकारी नेसार अहमद रिज़वी क़िबला ने अपनी तकरीरें की। इसके अलावा उड़ीसा से शायरे इस्लाम शहनवाज हसन, बरेली शरीफ से शायरे इस्लाम इमरान रजा शामिल होकर अपनी कलाम पेश की। इस जलसे की निज़ामत फरमाने के लिए नकीबे हिंदुस्तान हजरत मौलाना हसन रजा अतहर साहब क़िबला बोकारो झारखंड द्वारा किया गया। वहीं सीवान छपरा व गोपालगंज के अलावा अन्य जिलों से उलेमा व लोग तशरीफ़ लाये थे।
कुरान हिफ़्ज़ करने वालों में हाफिज मोहम्मद रईस, हाफिज़ आफताब आलम, हाफिज, गुलाम पीर, हाफिज, मोहम्मद कैफ, हाफिज, वाज़िद अली, हाफिज़, मोहम्मद रौशन अली, हाफिज़ फैज़ान रजा, हाफिज़ मोहम्मद रुस्तम, हाफिज़ मोहम्मद मोहम्मद मनीर सहित अन्य के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.