बिहार न्यूज़ लाइव /:पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ गुरू पुष्कर में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर प्रशासन बिलकुल अलर्ट हो गया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चाक-चौबंद है। हर जगह अपनी नज़र लगाये हुए हैं ।सोमवार को संभागीय आयुक्त सी ०आर ०मीणा, आईजी अजमेर रेंज रूपेंद्र सिंह,जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट सहित पुलिस और प्रशासन मोदी के आगमन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सोमवार को हेलीकॉप्टर के जरिए रिहर्सल भी किया गया । सावित्री की तलहटी पर प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर के लिए अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है। इस हेलीपैड में तीन हेलीकॉप्टर उतरेंगे। यहीं से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग द्वारा होते हुए ब्रह्मा मंदिर जाएंगे ,ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे, ब्रह्मा की आरती भी करने का कार्यक्रम है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुष्कर दौरे की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में जुट गया है।
जगह जगह सुरक्षा एजेंसी और पुलिस के जवान तैनात हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी जिस मार्ग से गुजरगे दो तरह बल्लियों से पैक किया जायेगा । मोदी के कार्यक्रम में कुछ ही लोगों को ही मिलने दिया जायेगा । जिसमें भाजपा पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, चेयरमैन कमल पाठक, सांसद भागीरथ चौधरी को अवसर मिल सकेगा। साथ ही तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के पदाधिकारी को दिये जाने की संभावना है । देखा जाए तो मोदी के पुष्कर आगमन का न्यौता तीर्थ पुरोहित संघ ने ही दिया है ।
जिसके कारण मोदी के पुष्कर दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहित व नागरिक काफी उत्साह देखा जा सकता है। पहले मोदी पुष्कर के कार्यक्रम के पश्चात् ही कायड़ विश्राम स्थली पर आम सभा का सम्बोधन होगा । ब्रह्मा मंदिर के पुजारी लक्ष्मी निवास, कृष्ण गोपाल वशिष्ठ के अनुसार मोदी के द्वारा आरती दर्शन के पश्चात शाल ओढ़ाकर व ब्रह्मा का चित्र देकर स्वागत किया जाएगा । फ़िलहाल मोदी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा अजमेर की किशनगढ़ हवाई पट्टी पर आयेंगे । वहीं से हेलीकॉप्टर दब पुष्कर दर्शन को पहुँचने का कार्यक्रम है ।
Comments are closed.