समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड केश्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड-संख्या-7 में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से 4 घर जलकर हुआ राख।लाखों रुपये का हुआ नुकसान।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड-संख्या- 7 में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से 4 घर जलकर राख हो गया।लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि के करीब 11:00 बजे घर में लगाये गये बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हो गई थी।जिसके कारण घर में आग लग गया।वही घर में रखें भारत कंपनी का सिलेंडर में भी आग पकड़ ली जिसके कारण सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग अपने आगोश में पास के 4 घरों को भी जलाकर पूर्ण रूप से राख कर दिया।जिसमें अर्जुन पासवान, महावीर पासवान,श्रवण पासवान,व रमिया देवी का घर व घर में रखा ट्रंक,जेवर,कपड़ा,सहित अन्य सभी प्रकार के बर्तन,टीवी,जमीन का पेपर व छात्र छात्राओं का सर्टिफिकेट, नगदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है।
जिसके कारण करीब लाख से अधिक का नुकसान गृह स्वामीयों को हुआ है।उधर आग की घटना की सूचना मिलने के बाद रात्रि के करीब 12:30 बजे अग्निशमन की गाड़ियां आकर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सरपंच पति अमरेश राय घटनास्थल पर पहुंच पीड़ितों का ढांढस बंधाये।वही आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुचकर दुःख प्रकट करते हुए चार घरो में लगी आग की घटना में जले हुए सभी ग्रामीणों को तत्काल मदद का भरोसा दिया है।एवं सरकार के द्वारा आपदा कि घरी में मिलने वाली राहत अभिलंब अंचलाधिकारी से मिलकर दिलवाने की बात कही है।उन्होंने प्रखंड प्रसासन को बताया कि सभी लोग गरीब परिवार के है।जिनके घरों में रखें सभी सामग्रियां जलकर राख हो गई है।
फिलहाल पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पाने से लोगों के बीच खाने-पीने व रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है।पंचायत के मुखिया के द्वारा भी किसी प्रकार का कोई सहायता नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।वही ठंड के इस मौसम में लोग को रहने के आवास से लेकर खाने के दाने दाने तक मोहताज है।लेकिन प्रखंड प्रसासन से लेकर पंचायत प्रतिनिधि तक हाथ पर हाथ रख कर सोये हुये है।जिसे लोगो में काफी आक्रोश है।
Comments are closed.