जर्जर तार बदलने की गोरख मांग विभाग इंतजार कर रहा है किसी बड़ी घटना का
बिहार न्यूज़ लाइव बक्सर डेस्क: बक्सर /केसठ :- विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नए कनेक्शन भले ही दिए जा रहे हैं, लेकिन आपूर्ति सुचारू करने की दिशा में कोई कारगर प्रयास नहीं किया जा रहा है। बिजली की आंखमिचौनी व लो वोल्टेज की समस्या से लोग त्रस्त हैं। विद्युत विभाग की तरफ से जर्जर तारों को बदलने की बात भी निरंतर कही जाती है। लेकिन,जर्जर विद्युत पोल व तार के सहारे आपूर्ति हो रही है।
गर्मी के इस मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। जर्जर तार की वजह से शॉर्ट-सर्किट की घटनाएं भी होती रहती हैं।जिसके कारण कही घंटो तक आपूर्ति बाधित रहती है। तब जाकर कहीं विभागीय अधिकारी गंभीर होते हैं। ऐसा ही मामला केसठ के वार्ड 12,13 की प्रकाश में आई है।मोहल्ले में आपूर्ति व्यवस्था और भी बदतर है।
यहां बीते 20 दिनों में कई बार आपूर्ति बाधित हो चुकी है। लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है। इस मोहल्ले जर्जर तारों का मकड़जाल बना है। इस वार्ड के तार इतने जर्जर हो गए है की लोड होते ही जलने लगता है।तार इतना जर्जर हो चुका है की एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला टूटे तार की चपेट में आते आते बच गई।नही तो बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती। मेराज अली,सद्दाम अली, अखबर अली,धनजी साह, बेचन खान,सोहराब खान, मोहरम खान आदि लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से वार्ड क्षेत्र के जर्जर तार को बदलने की मांग की है।
ताकि भविष्य मे होने वाले किसी भी हादसे को टाला जा सके। लोगों का कहना है कि हर तीन दिन पर तार जल जाती है और घंटों बिजली बाधित रहती है।उनका कहना है आचनक कब ये विधुत प्रवाहित तार टूट के किसी के ऊपर गिर जाए ये किसी को पता नही है।गाली वासियों का कहना है की इसकी सूचना कही बार विभाग को दी गई है लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया।
तत्काल तार को बदला नही गया तो किसी बड़ी अनहोनी के घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।ऐसे ही 11 हजार बोल्ट के तार के टूटकर गिर जाने से कई लोग बाल-बाल बचे है। जिसके कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा तार को हटाये जाने के बाद ही आवागमन चालू हो सका।
Comments are closed.