Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

सारण: चाकूबाजी की घटना में चार मुस्लिम युवक हुए गंभीर रूप से घायल

241

 

 

करीमचक खनुआ हुआ पुलिस छावनी में तब्दील, पुलिस पेट्रोलिंग हुआ तेज, मजिस्ट्रेट की भी हुई तैनाती

घायलों में एक की हालत अभी भी है नाजुक , पुलिस प्रशासन ने दो मजिस्ट्रेट को पीएमसीएच भेजा

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा । शुक्रवार की संध्या आपसी रंजिश को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी में एक विशेष समुदाय के चार युवकों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल चारों को को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, युवकों की गंभीर हालात को देखते हुए सदर अस्पताल द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है,दो युवकों की हालत नाजुक बताई गई है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है, खनुआ से लेकर करीमचक, राहत रोड, इमामगंज, कटहरी बाग और मौला मस्जिद तक बड़ी संख्या में पुलिस बल और सैप के जवान को तैनात कर दिया गया है, पुलिस प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग कर रही है, जिला के आला अधिकारी घटना पर पैनी नजर बनाए हुए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की संध्या लगभग 8:00 बजे करीम चक स्थित खनुआ पर बन रहे ड्रेनेज सिस्टम के नजदीक की है।

 

घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छेड़खानी आपसी रंजिश, शराब बेचने व जय श्री राम का नारा लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना संध्या लगभग 8:00 बजे की है, करीमचक स्थित खनुआ नाला पर बन रहे ड्रेनेज के नजदीक का है । सूत्र यह भी बताते हैं कि एक विशेष समुदाय एवं दूसरे विशेष समुदाय के युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी और मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों युवकों में जमकर मारपीट की नौबत आ गई और दूसरे विशेष समुदाय के युवक वहां से फरार हो गए । लेकिन कुछ देर के बाद दूसरे विशेष समुदाय के युवकों ने बड़ी संख्या में प्री प्लानिंग के तहत आए और एक विशेष समुदाय के युवकों को उकसाने लगे। एक विशेष समुदाय के युवक इस बात को समझ नहीं पाए और उन लोगों से उलझ गए । इसी बीच बड़ी संख्या में दूसरे विशेष समुदाय के युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए ।

 

घटना की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों ने घायल चारों युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए चारों युवकों को पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर थानांतर्गत साकीम

-करीमचक में दो पक्षों के बीच कुछ युवाओं में झड़प हुई, जिसमे चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमे 1. मो० सैफ, उम्र-15 वर्ष, पिता मो० सलीम 2. मो० मुस्की उर्फ मो० शाहिद, उम्र -24 वर्ष, पिता मो० चैली कुरैशी 3. मो० शाहिल उम्र -18 वर्ष, पिता मो० फेकू उर्फ असगर अली 4. मो० ढिल्लू, पिता चैली कुरैशी सभी करीम चक, थाना- नगर, जिला सारण जख्मी हो गये है। सभी घायल का इलाज पीएमसीएच पटना में
चल रहा है, फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। पर्याप्त पुलिस बल घटनास्थल पर लगातार कैम्प कर रही है । घटना में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। सूत्रों की माने तो जब से खनुआ नाला पर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण हुआ है, निचले किनारा बसे लोगों का नाला के बगल से ही आना जाना बढ़ गया है। दूसरे विशेष समुदाय के लोग शराब के कारोबार में लिप्त रहते हैं और इसी सड़क से आवागमन कर अपना कारोबार चलाते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि यह मामला अवैध शराब बेचने और छेड़खानी का ही है, जिसको लेकर एक विशेष समुदाय के लोगों ने विरोध किया है। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जबकि एक युवक को अभी भी होश नहीं आया है आई सीयु में है । वहीं परिजनों का रो-रो का हाल बुरा है, घटना के बाद पुलिस प्रशांत पूरी तरह मुस्तैद है करीमचक खनुआ सहित राहत रोड, मौला मस्जिद, कटहरी बाग सहित पूरे मोहल्ले में गश्त बढ़ा दी गई है और पेट्रोलिंग जारी है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More