मार्च से पहले पाइपलाइन द्वारा छपरा में गैस की आपूर्ति शुरू होगी: रुडी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

·       परियोजना के विलम्ब पर अधिकारियों को लगी फटकारएक माह में चालू करने का लिया संकल्प

·       800 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजना का मिलेगा लाभ

·       पहले चरण में 3700 से अधिक घरों को मिलेगा कनेक्शन

- Sponsored Ads-

·       डोरीगंजछपरा 8.52 किमीडोरीगंज टी प्वांईटदिघवारा 16.5 किमी स्टील नेटवर्क का काम पूरा हुआ

·       दिघवारा-सोनपुर 8.22 किमी और सोनपुर-हाजीपुर 6.8 किमी के साथ गिद्धा-डोरीगंज 23.29 किमी स्टील नेटवर्क तैयार

छपरा, 14 फरवरी 2023 । नये वर्ष में सारण में भी अब फरवरी माह से दिल्लीमुंबईपुणेहैदराबाद जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति होने लगेगी। स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी की गैस पाइपलाइन परियोजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बैठक में जिले में गैस पाइपलाइन के नेटवर्क के साथ पूरे हुए कार्यों का एक प्रजेंटेशन भी दिखाया गया। बैठक में श्री नजफ रजाजीएम (सी)पटना निर्माण कार्यालयश्री अनीश कुमारएसएम (सीजीडी)मुजफ्फरपुरश्री विकास नगरस.प्र.(सीजीडी)सारणश्री चंदन कुमारस.प्र.(सीजीडी)सारण के साथ आइओसीएल के अन्य वरीय अधिकारी और सत्येन्द्र सिंहविनोद सम्राटराकेश सिंहकमलेश कुमार सिंहअमरजीत चौरसियाआर्य सुमन्त आदि थे।

 

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि गैस पाइपलाइन में मुख्य कार्य डोरीगंज में गंगा नदी के आर-पार एचडीडी पुलिंग का 1.8 किमी का काम पूरा हो गया है और इसके साथ ही गैस उपलब्धता की बड़ी बाधा दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि आरा जिला के पास गिद्धा से छपरा स्टेशन के बीच स्टील नेटवर्क का कार्य पूरा हो गया है और यह गिद्धा से कनेक्ट हो गया है। फरवरी माह से पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ ईंधन पहुंचने लगेगा। उन्होंने बताया कि डोरीगंज से छपरा 8.52 किलोमीटरडोरीगंज टी प्वांईट से दिघवारा 16.5 किलोमीटरदिघवारा से सोनपुर 8.22 किलोमीटर और सोनपुर से हाजीपुर 6.8 किलोमीटर और गिद्धा से डोरीगंज 23.29 किलोमीटर स्टिल नेटवर्क का कार्य पूरा हो गया है। छपरा शहर में इण्टरनल 33.70 किलोमीटर और 20.4 किलोमीटर का काम अभी चल रहा है जो शीघ्र पूरा हो जायेगा।

 

अधिकारियों ने बैठक के दौरान सांसद रुडी को बताया कि पूरे बिहार में कुल 2009 गैस कनेक्शन दिये गये है और अभी छपरा में फरवरी माह से शुरू होगा। इस जानकारी पर सांसद ने कहा कि 27 जून 2019 को 2996 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुरवैशालीसारण और समस्तीपुर में इस योजना की शुरूआत की गई थी। कुल साढ़े तीन वर्षों के बाद छपरा में 3700 से अधिक कनेक्शन चालू होना है जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सारण लोकसभा क्षेत्र के शत प्रतिशत घरों में पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस पहुंचाने का है और इस लक्ष्य को हम एक वर्ष के भीतर प्राप्त करेंगे। बैठक में सांसद को बताया गया कि कंपनी के सर्वे के अनुसार केवल छपरा शहर में 36067 घर है जिसमें 21640 घरों में कनेक्शन दिया जा सकता है। अभी तक 4500 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें भी 3700 घरों मे जीआई पाइपींग और मीटर इंस्टालेशन का कार्य हो चुका है और छपरा में पाइपलाइन से गैस आते ही इन घरों में लगा कनेक्शन चालू हो जायेगा।

 

सांसद रुडी ने अधिकारियों पर परियोजना में हो रहे विलम्ब पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से घरों में कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे है और मीटर इंस्टालेशन का भी कार्य उसी समय से किया जा रहा हैपरन्तु अभी तक 3700 घरों में ही यह कार्य पूरा हुआ है जिससे लोगों को इस परियोजना पर से विश्वास उठ गया है। उन्होंने पुछा कि आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन हैइसपर अधिकारी ने बताया कि यह तीन महीने के अंदर इन घरों में पाइपलाइन के माध्यम से गैस उपलब्ध होगी इसमें अब और देरी नहीं होगी। अधिकारी के जवाब पर सांसद ने कहा कि नागरिकों ने पहले ही तीन साल का इंतजार किया है और अब तीन माहयह कैसे होगा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसे एक माह में चालू करें। उनकी बातों से सहमती जताते हुए जीएम ने इसे एक माह में चालू करने की बात स्वीकारी।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article