मधेपुरा। नीकिता को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में रैंक वन मिलने से हर्ष
🔴 मुखिया ध्रुव व संपादक सी.के.झा ने मिठाई खिलाकर नीकिता का हौसला अफजाई की।
🔴 माता सुगंधा तथा पिता दीपक ने भी मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया।
गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-2 स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय की छात्रा नीकिता कुमारी को कक्षा-8 की राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में रैंक वन आने पर घर, परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।
बताते चलें कि राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा की छात्रा नीकिता मां बिषहरा कोचिंग सेंटर खाड़ा के संचालक राजन कुमार झा के सानिध्य में रहकर राष्ट्रीय छात्रवृति योजना की तैयारी की थी।
नीकिता की माता सुगंधा देवी एवं पिता दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी दीपाली भी पीछले वर्ष-2022 में शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा से 10 की बोर्ड में (500 में 420) 84% अंक लाकर विद्यालय, परिवार और गांव का नाम रौशन की थी। इसी प्रकार अध्ययन का एक ध्येय बनाकर तैयारी कर द्वितीय सुपुत्री नीकिता ने आठवी की राष्ट्रीय छात्रवृति की 2023 की 22 जनवरी 2023 को आयोजित परीक्षा में रैंक वन लाकर राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा, परिवार,गांव एवं जिला का नाम रौशन की है। नीकिता ने 180 की परीक्षा में 91 अंक प्राप्त की है। पिता श्री दीपक ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेरी दोनों पुत्री पढ़ाई में अच्छा समय देती है। जिसका प्रतिफल रिजल्ट के रुप में सामने है। माता सुगंधा देवी ने कहा कि बच्चे के रिजल्ट में राजन सर का अहम योगदान रहा है। सबसे पहले दीपक और सुगंधा ने मां बिषहरा कोचिंग सेंटर के संस्थापक राजन सर को मिठाई खिलाया तत्पश्चात नीकिता को भी बेहतर रिजल्ट के लिए मिठाई खिलाया इसका श्रेय भी राजन सर को ही दिया।
रिजल्ट घोषित होने के बाद पंचायत के वर्तमान मुखिया सह भाजपा नेता ध्रुव कुमार ठाकुर एवं संपादक चंदन कुमार झा ने नीकिता को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए हौसला अफजाई की है। इस मौके पर मुखिया ध्रुव ने कहा कि छात्रा नीकिता ने साबित कर दिखाया है कि परिश्रम से कुछ भी संभव है। ध्रुव ने कहा कि आगे भी 10वीं की तैयारी बेहतर हो ऐसी तैयारी जारी रखनी है। जिससे बोर्ड परीक्षा में राज्य में प्रथम आ सकें और गांव का नाम रौशन करने का प्रयास करें।
संपादक सी.के.झा ने कहा कि गांव के सभी बच्चे साक्षी,पल्लवी, शाम्भवी,दीपाली व नीकिता तथा अन्य बच्चों को प्रेरणा श्रोत मानकर परीक्षा की तैयारी करें तो सफलता जरूर मिलेगी। श्री झा ने कहा कि छात्र यदि ठान ले तो कोई भी कठिन से कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं,इसमें संदेह नहीं है।
इस अच्छे रिजल्ट के लिए भूतपूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाषचंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा,सुमन कुमार ठाकुर,रविन्द्र कुमार सिंह, ललित नारायण राम, राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, ध्रुव ट्रेक्टर के प्रो. ललित नारायण ठाकुर, पत्रकार संजीव कुमार कश्यप, भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष ललित नारायण ठाकुर,राजन कुमार झा,लक्की ठाकुर, मन्नु कुमार झा, आनन्द कुमार झा, विभाकर झा,अशोक सिंह,अमर प्रसाद सिंह, कामरेड उमाकांत सिंह,सुभाष मिश्रा, दयानंद झा,रमण कुमार झा, कमलेश कुमार झा, अभिनंदन झा, रंजित कुमार ठाकुर सहित दर्जनों गणमान्यों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।
Comments are closed.