रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान हुआ छतिग्रस्त कई सामान जलकर हुए राख
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: अमनौर
स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफ़र पंचायत अवस्थित अमनौर बड़ा गांव में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से एक पक्का के मकान हुआ क्षति ग्रस्त घर मे लगी आग।बीच बचाव करने गए तीन लोग झुलसे घर वाले बाल बाल बच गए।घटना मंगलवार की सुबह का बताया जाता है।गैस सिलेंडर के फटने की तेज आवाज से आस पास के लोग थर्रा गए।आग की लपक को देख लोगो में भगदड़ सी मंच गई।लोग अपने अपने घरों से निकलकर भागने लगे।घर से गैस सिलेंडर समान भी बाहर फेकना शुरू कर दिया।लोग लोटा बाल्टी के सहारे आग बुझाने की कोशिश में लग गए।सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस पहुँची ।
घण्टो बाद अग्निसमक कि गाड़ी पहुँची तथा आग बुझाने में जुट गई।पीड़ित गृह स्वामी शंकर शर्मा की पत्नी शनिचरी देवी ने आगलगी की घटना से काफी आहत थी।इनके पति मानसिक रूप से विक्षिप्त है।घर मे पति पत्नी ही रहते है।गरीब असहाय है किसी तरह घर का गुजारा होता है।आग लगी कि घटना से घर क्षति ग्रस्त हो गई है।उपस्कर कपड़ा पेटी साइकिल बर्तन अनाज सब कुछ जलकर खाक हो गई है।
एच पी के रसोई गैस सिलेंडर के फटने से घर मे लगी आग घर हुआ क्षतिग्रस्त।
घटना के सम्बंध में पीड़ित शनिचरी देवी ने बताया कि घर मे खाना बना रही थी।पति घर के बाहर थे।घर के कमरे में अचानक धुंआ उठते दिखा,इन्हें लगा कि घर के बाहर किसी दूसरे के घर मे शायद आग लगी है।उसका धुंआ आ रहा है।ये घर से बाहर निकल धुंआ की सुरंग देखने लगी कि धुंआ कहा से उठ रहा।जैसे ही घर से बाहर निकली अचानक घर से इतनी तीब्र आवाज के साथ आग की लफक उठी।जिसे देख मूर्छित हो गई ।आस पास के लोगो मे भगदड़ मच गई।भारी संख्या में लग एकत्र हो गए।बीच बचाव की कोशिश करने लगे।
आग बुझाने के दौरान सरपँच व उनके पिता झुलसे
आग लगी कि घटना को सरपँच रणधीर कुमार इनके पिता गांव के दर्जनों युवा दौरे ,आग बुझाने की कोशिश करने लगे।जिससे वे हल्का झुलस गए।
पीड़ित घर के आंगन में खाना बना रही थी।सिलेंडर के फटने से घेरा हुआ आंगन में बड़ा होल सा बन गया।सिलेंडर पड़त की तरह बिखर गया।घर घना बसती के बीच है।गनीमत कहे कि आग से आस पास के घरों को प्रभावित नही किया किसी को कोई हताहत नही हुआ।
Comments are closed.