*डीएलबी को करूंगी शिकायत
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) ग्रेटर नगर निगम जयपुर में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है । यह बात वित्त समिति की चेयरमैन शील धाबाई ने कही।
उन्होंने कहा कि सोमवार को कौरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि जानबूझकर बैठक नहीं होने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नगर निगम में भारी वित्तीय अनियमितताएं की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कचरा संग्रहण में भारी अनियमितताएं हो रही है। टेंडर अपने स्तर पर कर दिया गया। एनएच पब्लिसिटी पर भी चर्चा होने की लेकिन समिति के सदस्यों को रोका गया। ताकि बैठक नहीं हो सके।
वित्त समिति की चेयरमैन शील धाबाई ने कहा बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में डीएलबी को शिकायत की जाएगी।बैठक में सदस्य पार्षद भंवरलाल मालाकार, सुमन राजवंशी और राम बाबू रावत ही पहुंचे।
Comments are closed.