पटना के एक होटल में हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई शादी
इस अनोखे शादी के सैकड़ो लोग बने साक्षी
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।दिघवारा प्रखंड के रामदासचक निवासी सुनील कुमार सिंह तथा सुलोचना देवी के पुत्र अमन कुमार ने मंगलवार को हिंदू रीति रिवाज के साथ हंगरी की रहने वाली विवियान जावरस से शादी रचा ली।बता दे की अमन हंगरी में होटल मैनेजमेंट तथा शिप मैनेजमेंट करने के बाद नौकरी करते हैं।
वहीं की सुंदरी विवियान जावरस संग पटना के राजीव नगर अवस्थित मिथिला उत्सव हॉल में परिणय सुत्र में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बांध गए।यह शादी पिछले कई महीनो से चर्चा के केंद्र में था।खबर के अनुसार हंगरी निवासी विवियान वहां के सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर है।विगत चार वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवियन को भारतीय संस्कृति से बेहद प्रेम वह चाहती थी कि भारत में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हो इसी कारण से अपने परिजनों के संग में पटना आ गई यहां पर आने के बाद कथा मटकोर हल्दी मरवा मेहंदी संगीत उत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें वरपक्ष और कन्या पक्ष के लोगों ने भाग लिया बारात आई तो द्वार पूजा हुआ गीत गाए गए लड़के की आरती उतारी गई वे सभी रस्म हुई जो हिंदू विवाह में होते हैं।
गुड़हथी का भी रस्म हुआ।अमन ने बताया कि उनकी प्रेमिका भारतीय सभ्यता संस्कृति यहां के रीति रिवाज से विशेष प्रेम रहा है यही कारण था कि दोनों एक दूसरे के करीब आए। शुरू शुरू में शादी को लेकर परिवार वालों की सहमति नहीं थी फिर भी प्रयास जारी रहा और अंत में घर के लोग भी मान गए उसके बाद तय हुआ की शादी बिहार में ही होगी और सभी रस्म भी निभाई जाएगी जो शादियों में निभाए जाते हैं।
Comments are closed.