समस्तीपुर: बिथान थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ किया सघन वाहन चेकिंग।
सघन चेकिंग के दौरान बिथान थानाध्यक्ष के द्वारा दिया गया वाहन चालक को दिया करा हिदायत।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/बिथान थाना क्षेत्र के सखुआ चौक,बिथान बाजार चौक,मेदो चौक के समीप बिथान थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने स्वयं गस्ती पुलिस फोर्स के सहयोग से कई जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।वाहन चेकिंग के दौरान बड़ा वाहन से लेकर छोटा वाहन को चेकिंग किया गया।
वही चेकिंग के क्रम में छोटे वाहन चालक से हेलमेट,पॉल्यूशन,इन्सुरेंश,ऑनर बुक ड्राइवरी लाइसेंस,एंव डिक्की,कमर चेक सहित अन्य गाड़ी की कागजात की मांग किया गया।गाड़ी की कागजात नही प्रस्तुत करने पर चलान काटने की बात कह कर हिदायत देते हुये कहा कि अगर दूसरे दिन पकड़े जाओगे तो फाइन काटा जायेगा।वही थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने वाहन चेकिंग के क्रम में सभी को हिदायत देते हुये कहा कि चेकिंग में पकड़े गये ऑनर के द्वारा फाइन जमा नही करने पर गाड़ी को जप्त कर थाना ले जाया जायेगा।
तथा विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।तथा थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में सख्ती से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसे शराब तस्कर व अपराधियो एंव नशेड़ियों पर नकेल कसा जा सकेगा।वही सघन वाहन चेकिंग अभियान से बड़े वाहन व छोटे वाहन चालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।
Comments are closed.