बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: स्पोर्टस डेस्क ।
आदित्य पाण्डेय की रिपोर्ट
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 5 विकट से हराया । इसके साथ भारतीय टीम ने इस श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है । भारत को टेस्ट मैच की आखिरी पारी में 192 रन का लक्षय मिला था, जिसको भारतीय टीम ने पांच विकट गवाकर बना लिए । भारत की तरफ से शुभमन गिल और युवा विकटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने छठे विकट के लिए 72 रनों की साझेदारी बना कर जीत दिलाई । इससे पहले भारत के 3 विकट जल्दी गिर गए थे, एक समय पर भारत का स्कोर 120 रन और 5 विकट था । इसके बाद दोनो बल्लेबाजो ने सहजता से बल्लेबाजी की और टीम को जीत के पायदान पर लेकर गए ।
यह भारतीय टीम की 17वीं सीरीज है अपने घर पर जिसमें भारत जीती है ।
चौथे टेस्ट की शुरूआत इंग्लैंड के टास जीतने के साथ हुई थी । इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट की शतकीय पारी की वजह से 353 रन बनाएं । इसके जवाब में भारतीय टीम ने 307 रन बना पाई और इंग्लिश टीम के 46 रनों की बढ़त हासिल हुई ।
इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आया तो भारत के प्रमुख स्पिनर आर अश्विन की फिरकी में फ़स गया । अश्विन ने पांच विकट चटकाए और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 145 रन ही बना पाई, और इसके साथ भारतीय टीम को 192 का लक्षय मिला । जिसे भारत ने चौथे दिन हासिल कर लिया ।
आपको यह भी बता दें कि इंग्लैंड का बैजबाल की पहली बार टेस्ट सीरीज में हारा है । बैजबाल इंग्लैंड को तब से कहा जाता है जब से ब्रैंडन मैकलम कोच और बेन स्टोक्स कप्तान बने है । बतौर कोच और कप्तान दोनो को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है ।
Comments are closed.