बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: अकबरनगर रेलवे स्टेशन के 5सी पश्चिमी रेलवे फाटक पर गुरुवार को दो घंटे तक लगा रहा जाम इस वजह से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। गाड़ी आने की सूचना पर रेलवे फाटक बंद होने के बाद छोटी बड़ी बहनों द्वारा ओवरटेक करने की वजह से जाम की समस्या दोगुनी हो गई।
छोटी बड़ी वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में फस गई। जिस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक जाम में वाहनों का हॉर्न बजता रहा। आसपास के ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दोनों तरफ के वाहनों को साइड कराने के बाद किसी तरह जाम से छुटकारा मिल सका। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों चिलचिलाती धूप में परेशान दिखे। छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से बेहाल रहे। दो घंटे तक लगे जाम में आसपास के ग्रामीणों को भी आवाजाही करने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि आए दिन समपार पर हर रोज जाम की समस्या उत्पन्न होती है। वाहनों के ओवरटेक करने की वजह से जाम लग जाती है। वहीं रेलवे फाटक बार-बार बंद होने की वजह से जाम की समस्या दोगुनी हो जाती है।
इधर भवनाथपुर के समीप भी सड़क के चौड़ीकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है। कार्य करने की वजह से सड़क संकीर्ण हो गई है। संकीर्ण होने की वजह से वाहनों को आवाजाही करने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वजह से भवनाथपुर के समीप भी काफी देर तक जाम लगा रहा। एक-एक कर वाहन को पास कराया गया तब जाकर जाम की समस्या खत्म हुई।
Comments are closed.